FYI | रोंगटे खड़े कर देने वाली रानी लक्ष्मीबाई की गाथा, सुभद्रा कुमारी चौहान की कलम से
Episode Description
FYI का आज का एपिसोड थोड़ा अलग, थोड़ा ज़्यादा दिलचस्प है। इस वाले पॉडकास्ट में हमने कोशिश की है कुछ नया करने की। तो प्रस्तुत है आप सबके लिए एक audio docu-drama, रानी लक्ष्मीबाई की जीवनी पर आधारित।
दरअसल आज है 19 नवंबर , रानी लक्ष्मीबाई का जन्मदिन और इसलिए लक्ष्मीबाई की जीवनी पर लिखी गई सुभद्रा जी की मशहूर कविता पर हमने पेश किया है एक नए अंदाज़ में। सुनने के लिए करें इस एपिसोड को प्ले। अगर पसंद आये तो शेयर भी करें, और औरों तक ये audio-treat पहुंचाएं।
पॉडकास्ट की स्क्रिप्ट लिखी है साहिबा ख़ान ने , आवाज़ दी है साहिबा ख़ान और आबीर लहिरी ने, एडिट किया है विशाल बेलवाल ने और सुभद्रा कुमारी चौहान की कविता पर बनाया गया है ये audio docu-drama.
नमस्कार
























