तुलसी कुमार ने Truly Konnected क्यों बनाया, गुलशन कुमार के जाने के बाद कैसे खुद को संभाला, जानें | Bollywood Kisse
Episode Description
तुलसी कुमार का जन्म मुंबई में हुआ था।यह टी-सीरीज़ के मालिक गुलशन कुमार की बेटी हैं। तुलसी कुमार हिंदी सिनेमा के सफल निर्देशक-निर्माता भूषण कुमार की छोटी बहन है।तुलसी कुमार ने अपने हिंदी फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म अक्सर से हिमेश रश्मियाँ के साथ की थी। उन्होंने वर्ष 2009 में अपना पहला संगीत अल्मुम 'लव हो जाये' लांच किया था।उनका यह एल्बम दर्शकों और आलोचकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।उन्होंने हिंदी सिनेमा में कई हित फिल्मों में अपना संगीत दिया, जिनमे वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई, पाठशाला जैसी फ़िल्में शामिल हैं।इन्होने आशिकी 2 के लिए दो गीत गाए हैं। उनका कहना है कि इन गीतों के लिये आवाज़ देना उनके लिये भावुक था क्योंकि आशिकी से उनके पिता जुड़े थे। हाल ही में तुलसी कुमार truly konnected लेकर आयी हैं , क्या है ये जानें, बॉलीवुड किस्से में, अमित भाटिया के साथ सिर्फ abp Live Podcasts पर

























