एक्सप्लोरर
बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक की पहली तस्वीर आई सामने, लोकार्पण के सवाल पर क्या बोले उद्धव ठाकरे?
मुंबई में बालासाहेब ठाकरे की स्मृतियों को दर्शाने वाला बालासाहेब ठाकरे राष्ट्रीय स्मारक के पहले चरण का काम पूरा हो गया है.
शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और बालासाहेब ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे इसे देखने के लिए शुक्रवार (10 जनवरी) को पूरे दलबल के साथ पहुंचे. इस दौरान विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे.
1/5

बालासाहेब ठाकरे का स्मारक बनाने के लिए जब जमीन तलाशी जा रही थी, उस वक्त मुंबई की कई जमीनों का निरीक्षण किया गया था लेकिन दादर के शिवाजी पार्क के सामने और वीर सावरकर के स्मारक के बगल में ही मौजूद मेयर बंगले को चुना गया.
2/5

यह मेयर बंगला एक हैरिटेज इमारत है, जो समुद्र के किनारे है. बालासाहेब ठाकरे का यहां से बहुत लगाव था. अटल बिहारी वाजपेई जैसे नेता यहां पर आते जाते रहे हैं, निर्णय लिया गया कि यहीं पर उनका स्मारक बनाया जाए. फिर नींव रखी गई और यह काम शुरू हुआ.
Published at : 10 Jan 2025 07:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























