एक्सप्लोरर
Famous Temples Of Mumbai: ये मुंबई के भव्य और प्राचीन मंदिर, जहां विदेशों से भी दर्शन करने आते हैं श्रद्धालु
जानिए मुंबई के फेमस मंदिरों के नाम
1/7

Famous Temples Of Mumbai: मुंबई को सपना को शहर भी कहा जाता है. ये हमारे देश का सबसे अधिक आबादी वाला शहर भी है. लेकनि क्या आप जानते हैं कि यहां देश के कई प्रसिद्ध मंदिर भी भी स्थित हैं. जहां देश ही नहीं विदेश से भी लोग दर्शन के लिए आते हैं. चलिए बताते हैं आपको उन मंदिरों के नाम.....
2/7

बाबुलनाथ मंदिर – इस मंदिर को गुजराती समुदाय द्वारा बनाया गया था. जोकि भगवान शिव को समर्पित हैं. ये मंदिर मुबंई में गिरगांव चौपाटी के पास एक छोटी सी पहाड़ी पर बना हुआ है. इसका मिर्माण 1890 में हुआ था.
Published at : 30 Mar 2022 11:49 AM (IST)
और देखें

























