एक्सप्लोरर
Sologamy marriage: गुजरात की क्षमा बिंदू ने बिना दूल्हे के लिए सात फेरे, खुद मांग में सिंदूर भरती आईं नजर, अब जाएंगी हनीमून पर
क्षमा बिंदु ने की सोलोगैमी मैरिज
1/6

Sologamy marriage: गुजरात की रहने वाली क्षमा बिंदु इन दिनों पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल ये भारत की पहली महिला है जिन्होंने खुद से शादी रचाई है. शमा ने बीते बुधवार को खुद से शादी की है. हालांकि उन्होंने इस शादी की तारीख 11 जून बताई थी लेकिन तय से 3 दिन पहले ही उन्होंने सात फेरे ले लिए है. आप भी देखिए इस अनोखी शादी की कुछ खास तस्वीरें.....
2/6

क्षमा ने ये शादी पूरे रीति-रिवाज के साथ वडोदरा के गोत्री में स्थित अपने घर में की है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस अनोखी शादी में ना ही कोई दूल्हा था, ना बाराती और ना ही कोई पंडित.
Published at : 09 Jun 2022 02:52 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
स्पोर्ट्स
























