एक्सप्लोरर
Dwarkadhish Temple: 2 हजार साल पुराना है द्वारका का जगत मंदिर, मथुरा छोड़ने के बाद यहीं बस गए थे भगवान श्री कृष्ण
जानिए द्वारिकाधीश मंदिर का इतिहास
1/6

Dwarkadhish Temple: भारत में श्री कृष्ण के अनेकों भव्य और खूबसूरत मंदिर है. जिनमें भक्तों की गहरी आस्था है. लेकिन द्वारका का जगत मंदिर इनमें सबसे प्राचीन माना जाता है. कहा जाता है कि ये मंदिर करीब 2 हजार साल पुराना है और इसका इतिहास भी बहुत ही रोचक है. इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपको मंदिर से जुड़ी कुछ खास बातें बताने जा रहे हैं.....
2/6

द्वारका को श्री कृष्ण की नगरी कहा जाता है. क्योंकि जब श्री कृष्ण ने मथुरा छोड़ा तो यहीं आकर अपना नगर बसाया था. जिसमें उन्होंने खुद के लिए 'हरि गृह' नामक एक महल भी बनाया था.
Published at : 01 Jun 2022 05:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
स्पोर्ट्स
























