एक्सप्लोरर
Dwarkadhish Temple: भगवान कृष्ण के परपोते द्वारा बनाया गया वो मंदिर जहां पर है 'स्वर्ग द्वार', देखें सुंदर तस्वीरें
(द्वारकाधीश मंदिर की तस्वीरें, फोटो क्रेडिट- गुजरात टूरिज्म)
1/6

देवभूमि द्वारका में आने वाले पर्यटकों के लिए द्वारकाधीश मंदिर मुख्य आकर्षणों में से एक है. ऐसा माना जाता है कि द्वारकाधीश मंदिर भगवान कृष्ण के परपोते वज्रनाभ द्वारा 2500 साल पहले स्थापित किया गया था. प्राचीन मंदिर का कई बार जीर्णोद्धार किया गया है. ये खूबसूरत मंदिर एक छोटी सी पहाड़ी पर खड़ा है, जहां जाने के लिए 50 से अधिक सीढ़ियां हैं. इस मंदिर में तराशी हुई दीवारें हैं जो मुख्य कृष्ण की मूर्ति के साथ-साथ मंदिर को और सुंदर बनाती है. मंदिर परिसर के चारों ओर अन्य छोटे-छोटे मंदिर हैं. इस मंदिर की दीवारों पर पौराणिक चरित्रों को खूब बारीकी से उकेरा गया है, जिसकी खूबसूरती देखकर आपका मन खुश हो जाएगा. मंदिर के प्रवेश और निकास के लिए दो दरवाजे हैं. एक दरवाजे का नाम स्वर्ग है और दूसरे दरवाजे का नाम मोक्ष है.
2/6

ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण उत्तर प्रदेश के ब्रज से शहर बनाने के लिए यहां पहुंचे थे. मंदिर की स्थापना उनके पोते ने की थी. यह गोमती नदी और अरब सागर के मध्य में है, जो आध्यात्मिक स्थल को एक सुंदर पृष्ठभूमि प्रदान करता है.
Published at : 18 Aug 2022 07:34 PM (IST)
और देखें

























