एक्सप्लोरर
विराट के पीछे-पीछे चल रहे रोहित शर्मा, बड़े IPL रिकॉर्ड के लिए छिड़ी है जंग; इतिहास रचने से इतने रन दूर 'हिटमैन'
रोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ एलिमिनेटर में शुक्रवार को शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रनों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं विराट कोहली पहले स्थान पर हैं.
विराट कोहली और रोहित शर्मा
1/6

रोहित शर्मा ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले में गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया है. रोहित आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. वहीं विराट कोहली पहले नंबर पर हैं.
2/6

रोहित ने गुजरात के खिलाफ 50 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली. रोहित का ये आईपीएल करियर का 47वां अर्धशतक था. इस पारी में रोहित ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. रोहित ने इस मैच में आईपीएल में 7000 रन पूरे किए.
3/6

रोहित आईपीएल में 7 हजार रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले कोहली ने ये कारनामा किया है. कोहली ने आईपीएल में 266 मैचों में 8618 रन बनाए हैं. वहीं रोहित ने 271 मैचों में 7038 रन जड़े हैं.
4/6

रोहित को रनों के मामले में कोहली से आगे निकलने के लिए अभी 1500 से भी ज्यादा रन बनाने हैं. रोहित ने आईपीएल करियर में 47 अर्धशतक के अलावा दो शतक भी लगाए हैं. वहीं कोहली ने 63 अर्धशतक और 8 शतक ठोके हैं.
5/6

रोहित और कोहली के बीच भारतीय बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में भी रेस जारी है. हालांकि इस लिस्ट में रोहित, कोहली से आगे चल रहे हैं. रोहित ने गुजरात के खिलाफ चार छक्के लगाए. इस दौरान उन्होंने आईपीएल में 300 छक्के पूरे कर लिए.
6/6

रोहित भारतीय बल्लेबाजों में आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित ने अब तक 302 छक्के लगाए हैं. वहीं कोहली उनसे 11 छक्के पीछे हैं. कोहली ने अब तक आईपीएल में 291 छक्के जड़े हैं.
Published at : 30 May 2025 10:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























