एक्सप्लोरर
IPL 2022: सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं डेवोन कॉनवे, इन आठ बल्लेबाजों का है 50 से ज्यादा एवरेज
डेवोन कॉनवे (सोर्स: iplt20.com)
1/8

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे IPL के इस सीजन में सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत से रन बना रहे हैं. कॉनवे अब तक प्रति मैच 77 की औसत से रन बना रहे हैं. चार पारियों में वह 231 रन बना चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
2/8

राजस्थान रॉयल्स के शिमरोन हेटमायर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. हेटमायर 72.75 की बल्लेबाजी औसत से रन जड़ रहे हैं. वह अब तक 11 पारियों में 7 बार नाबाद रहते हुए 291 रन बना चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
3/8

RCB के दिनेश कार्तिक इस सीजन तीसरे सबसे ज्यादा बल्लेबाजी औसत वाले खिलाड़ी हैं. इन्होंने इस IPL में अब तक 12 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 274 रन बनाए हैं. ऐसे में इनका बल्लेबाजी औसत 68.50 रहा है. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
4/8

सनराइजर्स हैदराबाद के एडन मार्करम इस IPL की 9 पारियों में 4 बार नाबाद रहते हुए कुल 326 रन बना चुके हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 65.20 है. इस लिस्ट में यह चौथे नंबर पर हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
5/8

दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर इस लिस्ट के टॉप-5 में शामिल हैं. IPL के इस सीजन में वॉर्नर का बल्लेबाजी औसत 61 है. वह 10 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 427 रन जड़ चुके हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
6/8

राजस्थान रॉयल्स की रन मशीन जोस बटलर इस मामले में छठे नंबर पर हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 56.82 है. इ्न्होंने 12 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए कुल 625 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
7/8

गुजरात टाइटंस के डेविड मिलर भी इस लिस्ट में शामिल हैं. मिलर अब तक IPL के इस सीजन की 12 पारियों में 6 बार आउट हुए हैं. इन्होंने 55.33 की औसत से कुल 332 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
8/8

IPL के इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पुरन का भी बल्लेबाजी औसत 50 से ज्यादा है. निकोलस ने 10 पारियों में 5 बार नाबाद रहकर अब तक 261 रन बनाए हैं. (फोटो सोर्स: iplt20.com)
Published at : 12 May 2022 10:02 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























