एक्सप्लोरर
एक-दो नहीं, अक्टूबर के महीने में होने वाली हैं ये ताबड़तोड़ वेब सीरीज रिलीज, देखिए लिस्ट
1/5

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक ख्वाब 20 साल पहले देखा था और वो अब जाकर पूरा हुआ. सुधीर मिश्रा के साथ काम करने का उनका ख्वाब था और इसे उन्होंने 'सीरियस मैन' के साथ पूरा भी कर लिया है. लेकिन ये कहना किन्हीं मायनों में गलत नहीं होगा कि 20 साल के इंतजार का फल मीठा ही निकला है. 'सीरियस मैन' इसी नाम से मनु जोसफ की किताब पर आधारित फिल्म है. 'सीरियस मैन' नेटफ्लिक्स पर 2 अक्तूबर को रिलीज हौगी.
2/5

फिल्म स्कैम 9 अक्टूबर को सोनी लिव पर रिलीज़ होगी. ये फिल्म एक स्टॉकब्रोकर हर्षद मेहता की कहानी है. साल 2018 में इस प्रोजेक्ट की घोषणा की गई थी और अब ये फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. अगर आप असल ज़िदगी पर बनी फिल्मों के शौकीन है तो इसे ज़रुर देखें.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट


























