एक्सप्लोरर
कप्तान कोहली की तारीफों ने खोल दिए इस खिलाड़ी के वापसी के रास्ते
1/8

rnरायुडू ने भारत के लिए 34 वनडे में 1055 रन बनाए हैं. उनका औसत 50 से ऊपर का है जिसमें दो शतक और 6 अर्द्धशतक भी शामिल हैं. 2016 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ मुकाबले के बाद से रायुडू टीम से बाहर हैं और वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं.
2/8

कोहली की इन बातों से साफ लग रहा है कि भारत के आने वाले मुकाबलों के लिए जब टीम का एलान होगा तो रायुडू के नाम पर जोरदार चर्चा होगी. इस सीजन में उन्होंने 6 मुकाबलों में 6 283 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्द्धशतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट भी 158 का रहा है. सीएसके के लिए सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाने के बाद उनका प्रदर्शन औऱ भी बेहतर होता दिख रहा है.
Published at :
और देखें























