एक्सप्लोरर
बुर्ज खलीफा के सबसे ऊपर जो ये डंडा लगा हुआ है, वो क्या है? ये किस काम के लिए है?
Burj Khalifa Building: बुर्ज खलीफा के सबसे ऊपर एक पिलर है, जहां कई लोग स्टंट शूट के लिए जाते हैं. वैसे आम आदमी की यहां जाने की मनाही है.
Burj Khalifa Building: दुनिया की सबसे ऊंची और चर्चित इमारतों में से एक बुर्ज खलीफा को जब आप देखते हैं तो इस काफी ऊंची बिल्डिंग के सबसे ऊपर एक डंडा दिखाई देता है. क्या आप जानते हैं आखिर ये क्या है?
1/5

दरअसल, बुर्ज खलीफा में 168 लेवल हैं, जिसमें लोग करीब 155 के लेवल तक जा सकते हैं. इसके बाद कुछ लेवल पर जाने की परमिशन नहीं होती है.
2/5

इससे ऊपर जो आपको एक रॉड या पतला सा पिलर दिखाई देता है, वो भी खास चीज है. जो ये पिलर जैसी शेप दिखती है, वो एक रॉड की तरह ही है. यहां तक कई लोग गए भी हैं, लेकिन इसके लिए खास परमिशन की जरूरत है.
3/5

जैसे विल स्मिथ ने भी यहां एक शूट भी किया था, जिसकी काफी चर्चा हुआ थी. विल स्मिथ ने एक यूट्यूब डॉक्यूमेंट्री के लिए शूट किया था.
4/5

ये जो पिलर है यानी बुर्जखलीफा की Spire है, वो 200 मीटर लंबी है. यहां एक पिलर है और इसके साथ ही यहां कुछ मशीनें लगी हैं, जिन्हें कम्यूनिकेश इक्विपमेंट कहा जाता है.
5/5

यानी यहां कई कम्यूनिकेशन इक्पिमेंट लगे हैं, जिसे एक किसी टेलीकॉम टावर पर होते हैं. यहां के कुछ फोटो इंटरनेट पर भी मौजूद है.
Published at : 19 Mar 2024 12:36 PM (IST)
और देखें























