गर्मी और बरसात में अक्सर सांप के काटने के मामले सामने आते हैं

सांप ‘कोल्ड ब्लडेड’ यानी ठंडे खून वाले जानवर हैं

जिससे वह अपने शरीर का तापमान खुद मेंटेन नहीं कर सकते हैं

ठंड में सांप का मेटाबॉलिज्म भी बहुत स्लो हो जाता है

जिसकी वजह से वो न तो तेजी से भाग सकते हैं

न ही वो शिकार कर सकते हैं

इस वजह से सांप गर्मी में बिलों से बाहर निकलते हैं

वहीं सांपों को गर्मी में पर्याप्त एनर्जी मिल जाती है

उसका मेटाबॉलिज्म बूस्ट हो जाता है बूस्ट हो जाता है

वो हाइपर एक्टिव हो जाते हैं और शिकार की तलाश में करते हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

कच्ची चांदी और पक्की चांदी में क्या फर्क होता है

View next story