दुनियाभर में गुलाब के फूलों की हजारों किस्म पाये जाते हैं

लेकिन एक गुलाब ऐसा भी जिसकी कीमत सुनकर आप हैरान हो जाएंगे

एक रिपोर्ट के अनुसार एक जूलियट रोज की कीमत 112 करोड़ रुपये हैं

इसका महंगा होने के कई कारण है

क्योंकि इसको उगाना एक मेहनत भरा काम है

कई तरह के गुलाब को मिलाकर यह किस्म बनाई गई है

इसे सबसे पहले डेविड नाम के व्यक्ति ने बनाया था

इस गुलाब को खिलने में लगभग 15 साल का वक्त लगा

उसको पहली बार 2006 में सबसे पेश किया गया था

यह अपनी खास तरह की खुशबू और बनावट के कारण लोगों को पसंद आ रहा है.

Thanks for Reading. UP NEXT

कच्ची चांदी और पक्की चांदी में क्या फर्क होता है

View next story