ईरान में खास तरह की बिल्लियां हैं

इन्हें पर्शियन कैट या रीगल के नाम से जाना जाता है

ये बिल्लियां दिखने में काफी गुस्सैल लगती हैं

 पर्शियन कैट की गिनती दुनिया की सबसे बेहतर बिल्लियों में होती है

लंबे बाल, चपटा चेहरा होने के अलावा इनमें कई खूबियां होती हैं

इन बिल्लियों की उत्पत्ति पर्शिया में हुई थी

अब इसे ईरान के नाम से जाना जाता है

ये ब्रीड 1900 के आसपास पहली बार यूरोप में पहुंची थी

इस बिल्ली की कीमत काफी ज्यादा होती है

इसलिए इसे अमीरों की बिल्ली कहा जाता है

Thanks for Reading. UP NEXT

कच्ची चांदी और पक्की चांदी में क्या फर्क होता है

View next story