एक्सप्लोरर
जब खुलेआम Rekha और Jaya Bachchan ने एक-दूसरे के ऊपर निकाली थी अपनी भड़ास, एक ने दूसरी को कह दिया था 'बेचारी औरत'!
1/6

एक्ट्रेस रेखा और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जब भी जिक्र होता है तो इनके पुराने रिश्ते पर बात आकर आज भी ठहर जाती है. आज के इस आर्टिकल में हम अमिताभ और रेखा के अफेयर और इसके चलते अमिताभ की पत्नी जया और एक्ट्रेस रेखा के रिश्तों में आई तल्खी पर बात करेंगे.
2/6

इस दौरान एक्ट्रेस रेखा खुद के अमिताभ के साथ रिश्ते को लेकर काफी बेबाक हुआ करती थीं. कहते हैं कि एक बार मीडिया को दिए इंटरव्यू में रेखा ने इशारों-इशारों में जया बच्चन पर निशाना तक साधते हुए उन्हें 'बेचारी औरत' कह दिया था.
3/6

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस रेखा के बीच नजदीकियां, सन 1976 में आई फिल्म 'दो अनजाने' के सेट्स से बढ़ना शुरू हुई थी. इसके बाद तो इंडस्ट्री में इनके अफेयर के चर्चे खुलेआम होने लगे थे. अमिताभ और रेखा से जुड़े किस्से कहानियां अक्सर सुने और सुनाए जाने लगे थे.
4/6

रेखा द्वारा मीडिया में इस प्रकार खुलेआम दी गई चुनौती पर जया ने भी पलटवार करते हुए कहा था, ‘आप गलत के लिए रिएक्शन दे रहे हैं तो सही के लिए भी देना चाहिए. यहां सिर्फ दो बातें ही अहम होती हैं,यदि आप खुश हैं तो खुश हैं और अगर आप दुखी हैं तो सिर्फ दुखी हैं' आपको बता दें कि रेखा, अमिताभ और जया ने आखिरी बार फिल्म 'सिलसिला' में साथ काम किया था जो कि 1981 में रिलीज हुई थी.
5/6

रेखा ने जया को चिढ़ाते हुए यहां तक कह दिया था कि, 'मैं उन्हें ऐसा करने के लिए क्रेडिट देना चाहूंगी, क्योंकि मैं ऐसा नहीं कर सकती, मैं समझौता पर रिश्ते नहीं बनाती, वो रिश्ता, रिश्ता नहीं जिसमें समझौता करना पड़े'
6/6

रेखा के ऐसा कहने पर जया ने भी एक इंटरव्यू में रेखा को खरी खोटी सुनाई थी. दरअसल, रेखा ने अपने इंटरव्यू के दौरान जया के बारे में कहा था वह एक ऐसे इंसान (अमिताभ बच्चन) के साथ रहती हैं जो किसी और से (रेखा से) प्यार करता है, फिर भी वह (जया) उसके साथ एक ही छत के नीचे रह रहीं हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























