एक्सप्लोरर
कभी थे ACP फिर BR Chopra की महाभारत में 'बलराम' के रोल से मिली पहचान, 36 साल बाद अब इस हाल में है ये एक्टर
BR Chopra Mahabharat Balram: टीवी सीरियल महाभारत में सागर सालुंके ने भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाया था. लेकिन, एक्टर बनने से पहले सागर सांलुके ACP के पद पर थे.
सागर सालुंके, श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम का किरदार निभाने से पहले पुलिस में असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर थे.
1/8

बी.आर.चोपड़ा के बनाए टीवी सीरियल महाभारत को घर-घर में देखा गया. इसके सभी किरदार ने लोगों के दिलों में जगह बनाई. वहीं, सागर सालुंके ने इस टीवी सीरियल में भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम की भूमिका निभाई.
2/8

महाभारत में बलराम का किरदार निभाने से पहले सागर सालुंके पुलिस डिपार्टमेंट में थे. पुलिस में सागर सालुंके असिस्टेंट कमिश्नर के पद पर थे.
3/8

ACP सागर सालुंके ने महाभारत के बलराम के किरदार से ही अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और उनका पहला ही किरदार लोगों के मन में बस गया.
4/8

साल 2013 में टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी पोस्ट के बारे में बताया. मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में सागर सालुंके की पोस्टिंग हुआ करती थी.
5/8

सागर सालुंके एक्टिंग के शौकीन थे. उनके कुछ एक्ट देखने के बाद जब उन्हें महाभारत के लिए मौका मिला था, तब उन्होंने स्पेशल परमीशन लेकर शूटिंग की शुरुआत की.
6/8

पहले ही किरदार से सागर सालुंके को सक्सेस हासिल हुई. इसके बाद एक्टर ने अपने शौक को अपना काम बना लिया और ACP की पोस्ट से रिटायरमेंट ले लिया.
7/8

सागर सालुंके, माधुरी दीक्षित के साथ जिंदगी एक जुआ फिल्म में भी नजर आ चुके हैं. इसमें एक्टर ने विलेन का किरदार अदा किया था. इसके अलावा एक्टर ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है.
8/8

महाभारत के 36 साल बाद भी सागर सालुंके एक्टिंग की दुनिया में काम कर रहे हैं. एक्टर अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं.
Published at : 16 Feb 2024 01:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हरियाणा
तमिल सिनेमा
क्रिकेट


























