अली गोनी और जैस्मिन भसीन टेली टाउन के मोस्ट रोमांटिक और एडोरेबल कपल हैं

इन दिनों कपल की शादी को लेकर काफी खबरे आ रही हैं

फैंस भी इंतजार में हैं कि दोनों जल्द ही हमेशा साथ रहने की कसमें खाएं

अब वो दिन कब आएगा ये तो कपल ने अभी नहीं बताया है

लेकिन दोनों ने ये जरूर बता दिया है कि वो अपने वेडिंग पर कौनसा आउटफिट पहनेंगे

अली ने बताया कि जब भी मैं शादी करूंगा मैं सफेद और गोल्डन रंग के कपड़े पहनना चाहूंगा

वहीं जैस्मिन ने कहा कि मैंने कुछ तय नहीं किया है

मैं थीम और लोकेशन के हिसाब से तय करूंगी की शादी पर क्या पहनना है

बता दें अली और जैस्मीन की लव स्टोरी की शुरुआत बिग बॉस से हुई थी

अली गोनी मुस्लिम हैं तो वहीं जैस्मिन भसीन पंजाबी धर्म की हैं

Thanks for Reading. UP NEXT

अनुज और अनुपमा मिलकर करेंगे आध्या के बर्थडे की तैयारी

View next story