एपिसोड की शुरुआत में मनीष और स्वर्णा एनिवर्सरी पार्टी मना रहे होंगे

जहां दादी सा रूही और अरमान की सगाई की अनाउंसमेंट करेंगी

दादी सा की इस बात पर मनीष को गुस्सा आ जाएगा

जिसपर मनीष अरमान और रूही की सगाई की अंगूठी को फेंक देगा

दूसरी तरफ मनीष अभिरा के पास जाएगा

वहीं माधव अरमान को सगाई करने के लिए मना करेगा

मनीष को चोट लग जाएगी और अभिरा उसे संभाल कर पार्टी में लेकर जाएगी

जहां रूही अपने वीनानू से माफी मांगेगी

वहीं रूही की बात सुनकर मनीष अरमान और रूही की सगाई के लिए मान जाएगा

अभिरा की आंखों के सामने अरमान और रूही की सगाई होगी