एपिसोड की शुरुआत में आध्या अपना बर्थडे डेकोरेशन देखकर बहुत खुश होगी

वहीं आध्या को पता लगेगा की ये डेकोरेशन अनुपमा ने की है

अनुज आध्या को समझाने की कोशिश करेगा लेकिन वो नहीं मानेगी

वहीं आध्या गुस्से में सारा डेकोरेशन खराब कर देगी

दूसरी तरफ श्रुति अनुज को बोलेगी की उसने अनुपमा से डेकोरेशन कराकर गलत किया है

दूसरी ओर अनुपमा रेस्टुरेंट के सभी स्टाफ से मिलेगी

जहां फूड क्रिटिक्स आ जाएंगे और वो उनका वेलकम करेगी

वहीं श्रुति आध्या को मनाएगी

आध्या अनुज से अपनी गलती के लिए माफी मांगेगी

वहीं श्रुति अनुज को सजेशन देगी की वो अनुपमा को वापस भेज दे

Thanks for Reading. UP NEXT

ये रिश्ता क्या कहलाता है से निकलने के बाद प्रतिक्षा के हाथ लगा नया शो!

View next story