एपिसोड की शुरुआत में अरमान और अभिरा दोनों एक दूसरे के बारे में सोचते हुए नजर आएंगे

दूसरी तरफ विद्या और मनीषा दादी सा को मनीष और स्वर्णा की एनिवर्सरी पार्टी में चलने के लिए बोलेंगे

जिसपर दादी सा इनकी बात मान जाएंगी

वहीं दादी सा मनीष और स्वर्णा की पार्टी में अरमान और रूही का रोका कराने का फैसला लेंगी

दादी सा की बात सुनकर मनीषा शॉक्ड हो जाएगी

मनीष स्वर्णा को एनिवर्सरी गिफ्ट देगा

दूसरी ओर अभिरा फूफा सा से अपने करियर को लेकर वादा करेगी

वहीं रूही मनीषा और स्वर्णा को एनिवर्सरी विश करेगी

दादी सा भी दोनों को एनिवर्सरी विश करेंगी

वहीं दोनों एनिवर्सरी केक कट करेंगे और रूही अरमान को खिलाएंगे

Thanks for Reading. UP NEXT

दूसरे धर्म की गर्लफ्रेंड से करेंगे शादी, एक्टर ने वेडिंग आउटफिट भी किया सिलेक्ट

View next story