एक्सप्लोरर
बॉलीवुड के फेमस लव ट्रायंगल: जब किसी तीसरे के चक्कर में बॉलीवुड सेलेब्स ने खराब कर लिए अपने रिश्ते
1/5

ऋतिक रोशन -सुजैन खान - कंगना रनौत : फिल्म्स काइट्स के बाद ऋतिक के रिश्तों की डोर ही कट गई थी. ख़बरों की मानें तो, काइट्स की एक्ट्रेस बारबरा मूरी और फिर कंगना के साथ रिश्ते की बात सामने आने पर ऋतिक के घर में खूब संग्राम हुआ था. नतीजा यह हुआ कि ऋतिक और सुजैन के बीच सन 2014 में तलाक हो गया था.
2/5

दीपिका - रणवीर- कैटरीना : एक्ट्रेस दीपिका एक समय रणबीर कपूर के साथ बेहद सीरियस रिलेशन में थीं लेकिन रणबीर उन्हें चीट करके कटरीना कैफ के साथ रोमांस करने लगे. दोनों का ब्रेक अप हुआ और फिर दीपिका रणवीर के करीब आ गईं और दोनों ने शादी कर ली. अब रणबीर कटरीना से भी अलग हो चुके हैं और मौजूदा दौर में आलिया उनकी गर्लफ्रेंड हैं.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड

























