एक्सप्लोरर
Sattu Paratha Recipe: झटपट घर में बनाएं बिहार का फेमस सत्तू पराठा, एक क्लिक में जानें स्टेप बाय स्टेप रेसिपी
Sattu Paratha Recipe in Hindi: बिहार के लोग गर्मी आते ही सत्तू का पराठा बनाना और खाना शुरू कर देते हैं. गर्मी में सत्तू खाने से शरीर में लम्बे समय तक ऊर्जा बनी रहती है और पेट भी ठंढा रहता है.
बिहार के फेमस सत्तू पराठा बनाने की झटपट रेसिपी
1/8

गर्मियों का मौसम आते ही बिहार के लगभग हर घर में सत्तू का पराठा बनना शुरू हो जाता है. केवल पराठा ही नहीं आप गर्मियों में सत्तू को पानी में घोलकर भी पी सकते हैं या फिर सत्तू को पानी और चीनी के साथ मिलाकर खा भी सकते हैं.
2/8

गर्मी में सत्तू खाने से सरीर में लम्बे समय तक ऊर्जा बनी रहती है और पेट भी ठंढा रहता है.
Published at : 22 Mar 2023 10:24 AM (IST)
और देखें























