एक्सप्लोरर
In Photos: बनना चाहते थे डॉक्टर लेकिन किस्मत ने बना दिया 'हर्षद मेहता', Scam 1992 फेम प्रतीक गांधी से जुड़ी खास बातें जानें
Pratik Gandhi Biography: प्रतीक गांधी का जन्म गुजरात के सूरत में 7 जुलाई 1980 को हुआ था. प्रतीक गांधी के माता और पिता दोनों ही टीचर हैॆ. प्रतीक गांधी की माता का नाम रीता गांधी है.
प्रतीक गांधी से जुड़ी खास बातें जानें, फोटो- @pratikgandhiofficial)
1/7

प्रतीक गाँधी को Sony लिव पर रिलीज़ हुई वेबसीरिज ‘Scam 1992’ के लिए पहचाना जाता है.इस वेबसीरिज में प्रतीक गांधी ने हर्षद मेहता का किरदार निभाया था. यह वेबसीरिज जबरदस्त हिट हुई और इसमें प्रतीक गांधी के अभिनय को लोगों ने जमकर सराहा. इस वेबसीरिज से प्रतीक गांधी को एक नई पहचान मिली.
2/7

प्रतीक गांधी का जन्म गुजरात के सूरत में 7 जुलाई 1980 को हुआ था. प्रतीक गांधी के माता और पिता दोनों ही टीचर है. प्रतीक गांधी की माता का नाम रीटा गांधी है. प्रतीक गांधी का एक भाई भी है, जिसका नाम पुनीत गांधी है.
Published at : 10 Mar 2023 05:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड
























