एक्सप्लोरर
Most Expensive Cars: ये हैं दुनिया की सबसे महंगी कारें, लुक ऐसा कि मन करता है देखते ही रहो, देखें तस्वीरें
Top Five Expensive Cars: अगर आपने कभी दुनिया की सबसे महंगी कारों को नहीं देखा. तो हम यहां आपको ऐसी पांच कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. ये लग्जरी कारें आपको भी पसंद आयेंगी.
रोल्स रॉयस बोट टेल (इमेज सोर्स: गूगल)
1/5

रोल्स रॉयस बोट टेल दुनिया की सबसे महंगी कार है. जिसकी कीमत लगभग यानि 205 करोड़ रुपये है. इस कार के लिमिटेड मॉडल में ही बनाये गये हैं. 4 सीट वाली ये लग्जरी कार केवल 5 सेकंड में 100 kmph की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इस कार में पिकनिक, डिनर और साउंड सिस्टम की सुविधा सुविधा उपलब्ध है.
2/5

Bugatti La Voiture Noire कार दुनिया की दूसरी सबसे महंगी कार है. 2019 में लॉन्च हुई इस कार की कीमत लगभग 132 करोड़ रुपये है. ये कार ‘द ब्लैक कार’ के नाम से भी जानी जाती है. खास डिजाइन वाली इस कार की टॉप स्पीड 420 kmph है.
Published at : 01 Jan 2023 04:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स























