एक्सप्लोरर
Auto Expo 2023: फ्लेक्स-फ्यूल से चलेंगी ये बाइक ऑटो एक्सपो में दिखी थी झलक, देखें तस्वीरें
Flex-Fuel Bike: इस बार देश में हुए ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा फ्लेक्स फ्यूल वाहनों की झलक भी देखने को मिली. हम यहां ऐसी ही कुछ बाइक की जानकारी देने जा रहे हैं.
फ्लेक्स फ्यूल बाइक
1/5

ऑटो एक्सपो में सुजुकी ने अपनी सुजुकी जिक्सर 250 फ्लेक्स फ्यूल बाइक के प्रोटो टाइप को पेश किया, जो E20-E85 तक की रेंज वाले फ्यूल फ्लेक्स पर चल सकता है. इस बाइक में 24.9 cc 4-सायकल सिंगल-सिलेंडर, आयल कूल्ड इंजन मौजूद है. जो 19.5 hp की पावर और 22.2 Nm का टॉर्क देता है.
2/5

होंडा एक्सआरआई 300 रेली को भी फ्लेक्स फ्यूल बाइक प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया गया. ये बाइक भी E20-E85 तक के ब्लेंडेड फ्लेक्स फ्यूल पर चलने के लिए तैयार किया है. इस बाइक में 291.7 cc फोर-स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर, एयरकूल्ड इंजन मौजूद है. जो 25.6 PS की पावर और 27.4 Nm का टॉर्क देने में सक्षम है.
Published at : 19 Jan 2023 06:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























