एक्सप्लोरर
Tata Nexon Facelift vs Old: मौजूदा टाटा नेक्सन से कितनी अलग है नई नेक्सन फेसलिफ्ट 2023, फटाफट समझ लीजिये
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी नई नेक्सन से पर्दा हटा दिया, जेनरेशन बदलाव न होने के बाद भी ये एक बड़ा चेंज है. जिसके बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.
मौजूदा टाटा नेक्सन से कितनी अलग है नई नेक्सन फेसलिफ्ट?
1/4

स्टाइल- स्लीक स्टाइल के साथ नई नेक्सन अब ज्यादा स्पोर्टी दिखती है, जिसकी वजह बड़े फ्रंट एंड में स्प्लिट हेडलैंप सेटअप है. वहीं ग्रिल और डीआरएल के साथ-साथ बम्पर का डिज़ाइन भी अलग है. साइड व्यू में कोई बदलाव नहीं किया गया, लेकिन नए अलॉय व्हील 16 इंच के हैं. रियर में फुल कनेक्टेड एलईडी लाइट सेटअप के साथ नया लुक देखने को मिलता है, जो पतला होने के साथ-साथ नेक्सन को चौड़ा दिखाता है.
2/4

केबिन- यहां सबसे बड़ा बदलाव इंटीरियर में देखने को मिलता है. जिसमें नए इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ साथ नए लुक वाला स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोल और नया डैशबोर्ड भी है. मौजूदा नेक्सन में बड़ी टचस्क्रीन थी, लेकिन नए केबिन में ये सिंपल लेकिन मॉडर्न लुक के साथ बेहतर दिखती है. इसमें नया इंटीरियर कलर और नया गियर लीवर भी है. इसके अलावा इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बड़े बदलाव के साथ नेविगेशन व्यू को डायल पर भी एक्सटेंड किया जा सकता है.
Published at : 04 Sep 2023 11:13 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
स्पोर्ट्स

























