एक्सप्लोरर
Auto Expo 2023: जी भर के देख लीजिए, ये है मारुति की उस कार की तस्वीरें जो सबके ख्वाब में आती है
Auto Expo: मारुति जिम्नी की पहली झलक आखिर ऑटो एक्सपो में देखने को मिल ही गई. ये वही कार है जिसकी दीवानगी दुनियाभर में है.
मारुति जिम्नी
1/5

लंबे...एक बहुत लंबे इंतजार के बाद आखिरकार मारुति जिम्नी की भारत में एंट्री हो ही गई. Maruti Suzuki ने फाइनली ऑटो एक्सपो में 5 दरवाजों वाली मारुति जिम्नी को पेश कर दिया है. ये कार, भारत में नेक्सा प्लेटफॉर्म के जरिए बेची जाएगी. इस कार का सीधा मुकाबला थार से होगा.
2/5

ये कार 4x4 होगी और पावर पैक्ड अंदाज में सड़कों पर उतरेगी. दरवाजे पांच होंगे, तो दूसरी कारों के मुकाबले इसमें ज्यादा सहूलियत होगी. मारुति जिम्नी अट्रैक्टिव SUV की तरह होगी, जिसकी कल्पना कई सालों से भारतीय कार ग्राहक करते आ रहे हैं. इसके साथ ही भारत में थार की जितनी दीवानगी है, उसकी टक्कर के लिए ये एक नई कार मौजूद रहेगी.
Published at : 12 Jan 2023 03:40 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
महाराष्ट्र

























