एक्सप्लोरर
Largest Boot Space Cars: नई कार खरीदते समय ये चीज चेक नहीं की, तो 'जब भी घूमने जायेंगे, पछतायेंगे'
कार में बाकी फीचर्स की तरह, बूट स्पेस भी एक जरुरी चीज है, ताकि आप कहीं भी आते जाते समय सामान को रखने की टेंशन से फ्री रहें.
अच्छे बूट स्पेस वाली सेडान कारें
1/5

सबसे तगड़े बूट स्पेस के लिए आपको मारुति सुजुकी सियाज सेडान कार में मिलता है, जोकि 510 लीटर का है. ये कार मारुति सुजुकी की प्रीमियम सेडान कार है. जिसके लिए आपको 8.72 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत खर्च करनी होगी.
2/5

दूसरी कार होंडा की फोर्थ जेन सिटी है. इसमें भी 510 लीटर का बूट स्पेस मौजूद है. कंपनी घरेलू बाजार में इसकी बिक्री 9.29 लाख रुपए एक्स-शोरूम में करती है.
Published at : 20 Nov 2023 09:46 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड























