एक्सप्लोरर
Long Range Electric Cars: 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देती हैं ये लग्जरी इलेक्ट्रिक कारें, आपको कौन सी है पसंद?
अगर आप भी के लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी की तलाश में हैं तो हम आपको भारतीय बाजर में मौजूद कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने वाले हैं जिनकी रेंज 500 किलोमीटर से भी ज्यादा है.
मर्सिडीज-बेंज ईक्यूएस
1/5

किआ ईवी6 की कीमत 60.95 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 65.95 रुपये तक जाती है. EV6 भारत में 2 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. इसका बेस मॉडल GT line और टॉप मॉडल GT line AWD है. इसकी रेंज की बात करें तो सिंगल चार्ज पर 708 km तक चलने में सक्षम है. वहीं टॉप स्पीड 192 kmph है.
2/5

लोटस इलेट्रे की कीमत 2.55 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होकर 2.99 करोड़ रुपये तक जाती है. इलेट्रे भारत में 3 वेरिएंट्स में उपलब्ध है. सिंगल चार्ज पर इसको 600 km तक चलाया जा सकता है. वहीं टॉप स्पीड की बात करें तो 258 kmph है.
Published at : 17 Jan 2024 08:50 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























