एक्सप्लोरर
Best Off-Road SUVs: वो 5 ऑफ-रोड गाड़ियां, जिनकी सवारी कर आप बोलेंगे 'कार हो तो ऐसी'
Best Off-Road SUVs: गाड़ियों के मामले में भारत में इस समय चल रहे SUV के क्रेज को देखते हुए, हम इस खबर में आपको 5 शानदार ऑफ रोड गाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन्हें आप इस साल खरीदा जा सकता है
फोर्स गुरखा
1/5

इस लिस्ट में पहला नाम लोगों के दिलों पर राज कर रही ऑफ रोड एसयूवी 4X4 महिंद्रा थार का है. इस कार की खासियत इसकी 650mm की वाटर वेडिंग कैपेसिटी और 226mm का ग्राउंड क्लीयरेंस है. इसकी शुरूआती कीमत 10.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
2/5

इस लिस्ट में दूसरी ऑफ रोड कार महिंद्रा थार को कड़ा मुकाबला देने वाली मारुति सुजुकी 5 डोर जिम्नी है. जिसे हाल ही में पेश किया गया है. इसकी वाटर वेडिंग कैपेसिटी 300mm और ग्राउंड क्लीरेंस 210mm का है. इस शानदार ऑफ रोडर को 12.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत में घर ले जाया जा सकता है.
Published at : 10 Jun 2023 09:56 AM (IST)
और देखें

























