एक्सप्लोरर
Budh Gochar 2025: कन्या राशि में आए बुध, अब मेष, मिथुन, धनु समेत कई राशियों को कराएंगे व्यापारिक लाभ
Mercury Transit in Virgo: आज 15 सितंबर को बुध अपनी स्वराशि कन्या में गोचर कर चुके हैं. इस राशि में आते ही बुध उच्च के होकर भद्र राजयोग भी बना रहे हैं, जिसका व्यााकिक रूप से कई राशियों को लाभ मिलेगा.
बुध गोचर 2025
1/6

बुध ग्रह को व्यापार का कारक माना जाता है. ऐसे में बुध की चाल में बदलाव होने का सीधा प्रभाव नौकरी-व्यवसाय पर पड़ता है. अब जब बुध का गोचर कन्या राशि में हुआ है, तो संभवत: कारोबार व्यापार में लाभ की शुभ स्थिति आएगी. क्योंकि इस राशि में बुध परम उच्च के हो जाते हैं.
2/6

बुध आज 15 सितंबर को सुबह 11:08 पर कन्या राशि में आ चुके हैं, जोकि उनकी स्वराशि है. बुध का यह गोचर कई राशियों के व्यापारियों और आम जनता के लिए लाभ की स्थिति बनएगा. कुछ राशियों को इस गोचर से धन, व्यापार और सफलता की प्राप्ति होगी. आइये जानते हैं इस राशियों के बारे में.
3/6

मेष राशि- आपकी राशि में बुध का गोचर छठे भाव में हुआ है, जिससे करियर-व्यापार को एक सुनहरी दिशा मिलेगी. आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. व्यापारी इस अवधि में खूब मुनाफा कमाएंगे.
4/6

मिथुन- आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर कर बुध लाभदायक सिद्ध होंगे. इस समय संतान सुख की प्राप्ति होगी. नौकरी में नए अवसर प्राप्त होंगे और कारोबार में मुनाफा होगा. धन कमाने के मामले में यह समय अच्छा साबित होगा.
5/6

सिंह- आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर कर बुध ना सिर्फ आपको धन कमाने बल्कि धन बचाने का अवसर भी प्राप्त कराएंगे. व्यापारिक यात्राएं सफल होंगी और सामाजिक मान-सम्मान में बढ़ोतरी होगी.
6/6

धनु- आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर कर बुध आपको कार्यक्षेत्र में नाम कमाने का अवसर देंगे. इस समय आप कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों और वरिष्ठों से प्रशंसा प्राप्त करेंगे. आर्थिक मामलों के लिए यह समय बढ़िया रहने वाला है.
Published at : 15 Sep 2025 01:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
हिमाचल प्रदेश
इंडिया
क्रिकेट























