व्हाइट हाउस के ऊपर B-2 स्टेल्थ बॉम्बर का प्रदर्शन, ईरान पर हमले के बाद लापता जेट के बाद ट्रंप का दुनिया को मैसेज!
अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर वॉइट हाउस में फ्लाई-पास्ट के दौरान B-2 बॉम्बर्स और F-35 जैसे सबसे खतरनाक फाइटर जेट दिखाई दिए. इस दौरान B-2 का प्रदर्शन दुनिया को एक संदेश है.

B-2 Stealth Bomber: अमेरिका का स्वतंत्रता दिवस सिर्फ एक पारंपरिक समारोह नहीं था, बल्कि यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रणनीतिक और राजनीतिक जीत का प्रतीक भी बन गया. इस दिन उन्होंने बिग ब्यूटीफुल बिल पर हस्ताक्षर किया. ये एक कानून जो न केवल घरेलू नीतियों को प्रभावित करता है, बल्कि वैश्विक शक्ति के रूप में अमेरिका की स्थिति को भी स्पष्ट करता है.
इस अवसर पर व्हाइट हाउस के ऊपर अमेरिकी वायुसेना के सबसे एडवांस फाइटर जेट बी-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स, F-35 और F-22 ने फ्लाई-पास्ट भी किया. यह प्रदर्शन न केवल अमेरिका की सैन्य ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि हाल ही में ईरान पर किए गए हमलों की याद भी दिलाता है.
क्यों खास है B-2 बॉम्बर का प्रदर्शन?
ट्रंप प्रशासन ने हाल ही में ईरान के तीन प्रमुख परमाणु स्थलों फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर बी-2 बॉम्बर्स की मदद से GBU-57 बंकर बस्टर बम गिराए. ये बम विशेष रूप से भूमिगत सैन्य संरचनाओं को नष्ट करने के लिए डिज़ाइन जाते हैं और इनका प्रयोग केवल गहन सैन्य अभियानों में ही किया जाता है.
इन हमलों के प्रमुख उद्देश्य ईरान के परमाणु कार्यक्रम को निर्णायक रूप से पीछे धकेलना था. इजरायल और ईरान के बीच तनाव को नियंत्रित करना था. बी-2 बॉम्बर्स की इस कार्रवाई को अमेरिकी इतिहास में एक रणनीतिक हमले के रूप में देखा जा रहा है, जिसने ईरान की परमाणु क्षमता को कई महीनों पीछे धकेल दिया.
इस बीच सामने आया कि अमेरिका के जो स्टेल्थ बॉम्बर B-2 ईरान में आए थे, उनमें से एक फाइटर जेट अपने बेस पर वापस ही नहीं पहुंचा. इसको लेकर अलग-अलग तरह के दावे किए जा रहे हैं. इस बीच ट्रंप ने अमेरिकी आसमान में B-2 का प्रदर्शन कर दुनिया को एक मैसेज देने का भी काम किया है.
ईरान पर हमले के रणनीतिक नतीजे और ट्रंप का बयान
राष्ट्रपति ट्रंप ने इस हमले को एक पूर्ण सफलता बताया. उनका दावा था कि इन हमलों ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नष्ट कर दिया है. हालांकि अमेरिकी रक्षा विभाग की खुफिया रिपोर्टों ने यह चेतावनी दी थी कि कार्यक्रम पूरी तरह खत्म नहीं हुआ, बल्कि कुछ समय के लिए स्थगित हुआ है. इस विवाद पर ट्रंप ने खुफिया रिपोर्ट को खारिज किया और कहा कि ईरान की सारी परमाणु ठिकानों को तबाह कर दिया.
स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम
इस समारोह में उन पायलटों को भी आमंत्रित किया गया जिन्होंने ईरान पर बमबारी की थी. वॉइट हाउस की बालकनी से ट्रंप और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप ने जब फ्लाई-पास्ट देखा, तो वह एक संकेत बन गया अमेरिका न केवल युद्ध जीतता है, बल्कि उसे दिखाता भी है. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि अमेरिका जीत रहा है, जैसा पहले कभी नहीं जीता.
ये भी पढ़ें: त्रिनिदाद एंड टोबैगो का सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले विदेशी नेता, PM मोदी को अब तक 25 देश कर चुके हैं सम्मानित
टॉप हेडलाइंस

