Crime: दिव्यांग की बेरहमी से हत्या करने वाले हत्यारे की कार एक्सीडेंट में मौत
Stephen Bonallie: स्टीफन बोनाली ने जब दिव्यांग की हत्या की थी तो वह रहम की भीख मांग रहा था. लेकिन हत्यारे ने एक न सुनी. घटना के दौरान दिव्यांग ने हमलावरों से अपना दोस्त बनने की गुहार लगाई.

Accident: नए साल की पूर्व संध्या पर एक क्रूर बदमाश का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया. हादसे का शिकार युवक ने एक दिव्यांग की बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी थी. इसके बाद उसे जेल की सजा सुनाई गई थी. जेल से सजा काटकर लौटने के बाद क्रूर हत्यारे की सड़क हादसे में मौत हो गई. इसे लोग इसके कर्मों से जोड़कर देख रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो स्टीफन बोनाली नाम शख्स ने महज 17 साल की उम्र में दो हत्याएं की थीं. इसमें एक दिव्यांग व्यक्ति भी था. इसके बाद स्टीफन बोनाली को अठारह साल कैद की सजा सुनाई गई. हालांकि जेल में उसके रवैये को देखते हुए उसकी सजा कुछ कम कर दी गई. इस सजा को पूरा कर वो हाल ही में जेल से छूटा था.
पुलिस के अनुसार, बोनाली का यह कार एक्सीडेंट डरहम के पास हुआ. हादसे के वक्त वह सिल्वर रंग की ऑडी ए6 एस्टेट कार में यात्रा कर रहा था. उसकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इसमें स्टीफन बोनाली गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. एक्सीडेंट के दौरान उसके साथ एक और शख्स था जिसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है. जिसका उपचार चल रहा है.
रहम की भीख मांगता रहा दिव्यांग
बता दें कि घटना के वक्त स्टीफन बोनाली से दिव्यांग रहम की भीख मांग रहा था, लेकिन उसने एक न सुनी. इस घटना के कुछ दिनों बाद स्टीफन बोनाली ने खुद स्वीकार किया कि ये मेरी गलती थी. मैं एक युवा, गुस्सैल, अपरिपक्व किशोर था जो सोचता था कि साथियों के साथ शराब पीना और ड्रग्स लेना समझदारी है, लेकिन अब मुझे पता है कि यह बेवकूफी थी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं किसी की मृत्यु का कारण बनूंगा. मुझे वास्तव में अपने किए पर पछतावा है.
ये भी पढ़ें: Israel- Palestine Conflict: भारी तनाव के बीच अल-अक्सा मस्जिद पहुंचे इजरायली मंत्री, बढ़ सकता है बवाल
Source: IOCL























