पेंटागन प्रमुख जिम मैटिस का दावा, 'बगदादी के मारे जाने का अमेरिका के पास कोई सबूत नहीं'

वाशिंगटन: पेंटागन प्रमुख जिम मैटिस ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि आतंकवादी संगठन ‘इस्लामिक स्टेट’ प्रमुख अबु बकर अल बगदादी मारा गया है या नहीं.
मैटिस की ओर से यह बात सीरिया से यह खबरें आने के बाद कही गई कि बगदादी मारा गया है.
मैटिस ने कहा, ‘‘यदि हमें पता चलेगा, हम आपको बता देंगे....अभी मैं इसकी पुष्टि या इससे इनकार नहीं कर सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारा रूख यह है कि हम उसे तब तक जिंदा मानेंगे जब तक यह साबित नहीं हो जाता और फिलहाल मैं इसे अन्य तरह से साबित नहीं कर सकता.’’
ब्रिटेन स्थित निगरानीकर्ता सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इस सप्ताह के शुरू में कहा था कि उसने सीरिया के दीर इज्जोर प्रांत में आईएस के बड़े नेताओं से सुना है कि बगदादी मारा गया है.
आईएस की सोशल मीडिया इकाइयों की ओर से खबर की आधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















