Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप से भारी तबाही! मौत का आंकड़ा पहुंचा 150 के पार, जानें 10 बड़ी बातें
म्यांमार और थाईलैंड में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से 150 लोगों से ज्यादा की मौत हो चुकी है, जबकि 730 से अधिक घायल हो चुके हैं.

Myanmar-Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार (28 मार्च) को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप ने दोनों देशों में भारी तबाही मचाई. म्यांमार भूकंप की वजह से कम 144 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 744 से अधिक लोग घायल हुए हैं. थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में भी भूकंप का जबरदस्त असर देखने को मिला, जहां 10 लोगों की जान चली गई है.
म्यांमार में भूकंप से सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां मांडले और सागाइंग के क्षेत्रों में कई ऐतिहासिक इमारतें और संरचनाएं बर्बाद हो गई हैं. 90 साल पुराना पुल भी भूकंप से ध्वस्त हो गया, जिससे मांडले और यांगून को जोड़ने वाले प्रमुख राजमार्ग को भी क्षति पहुंची है.
भूकंप से जुड़ी 10 बड़ी बातें
- संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने शुक्रवार को कहा कि संयुक्त राष्ट्र भूकंप प्रभावित म्यांमार के लिए राहत कार्य चला रहा है, जहां लगभग 150 लोग मारे गए हैं.
- भारत शनिवार को भूकंप प्रभावित म्यांमार में एक सैन्य परिवहन विमान से लगभग 15 टन राहत सामग्री भेजने वाला है.
- म्यांमार के सत्तारूढ़ सैन्य जनरल मिन आंग ह्लाइंग ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद की अपील की है. म्यांमार के कई हिस्सों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है.विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आपातकालीन प्रबंधन प्रतिक्रिया को सक्रिय कर दिया है.
- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को वादा किया कि अमेरिका म्यांमार की सहायता करेगा
- इंडोनेशिया ने भी म्यांमार की मदद करने की घोषणा की है.
- थाईलैंड में भूकंप के चलते राजधानी बैंकॉक में निर्माणाधीन 33 मंजिला इमारत ध्वस्त हो गई, जिससे दर्जनों श्रमिक मलबे में दब गए. राहत कार्य तेजी से चलाया जा रहा है और श्रमिकों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
- म्यांमार और थाईलैंड के अलावा भूकंप के झटके चीन, बांग्लादेश, और भारत के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए. चीन के युन्नान और सिचुआन प्रांतों में भूकंप से खासा नुकसान हुआ है. इन इलाकों में कई इमारतें और सड़कें प्रभावित हुई हैं.
- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने म्यांमार और थाईलैंड में बचाव और राहत कार्यों के लिए सहायता प्रदान करने की बात कही है.
- WHO ने इसे एक बड़ी आपदा के रूप में चिन्हित किया है और कहा है कि यह भूकंप जीवन और स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा है.
- म्यांमार में शुक्रवार की देर रात एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर के मुताबिक रात 11.56 मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 4.2 मापी गई थी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















