'जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो...', ट्रंप के सीजफायर वाले दावों पर ये क्या बोल गए मार्को रुबियो?
Marco Rubio: अमेरिकी विदेश दावा किया कि राष्ट्रपति ट्रंप दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच शांति स्थापित कराने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि हम दुनिया में कहीं भी युद्ध को रोकने के लिए समर्पित हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराने के दावों के बाद वहां के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बड़ा दावा किया है. अमेरिका के विदेश मंत्री रुबियो ने दावा किया कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो अमेरिका सीधे तौर पर इसमें शामिल हुआ था. उन्होंने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच शांति स्थापित कराने में सफल रहे.
भारत ने बार-बार ट्रंप के दावों को नाकारा
ट्रंप ने 10 मई के बाद से कई बार अपने इस दावे को दोहराया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव समाप्त करने में मदद की और दोनों देशों से कहा कि यदि वे संघर्ष रोक दें तो अमेरिका उनके साथ बहुत सारा व्यापार करेगा. वहीं भारत लगातार यह कहता रहा है कि पाकिस्तान के साथ सैन्य टकराव समाप्त करने पर सहमति दोनों सेनाओं के सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच सीधी बातचीत के बाद बनी थी.
शांति के राष्ट्रपति हैं ट्रंप- मार्को रुबियो
यूएस विदेश मार्को रुबियो गुरुवार (7 अगस्त 2025) को ईडब्ल्यूटीएन के ‘द वर्ल्ड ओवर’ कार्यक्रम के लिए दिए इंटरव्यू में कहा कि ट्रंप शांति के लिए प्रतिबद्ध हैं और वह 'शांति के राष्ट्रपति’ हैं. उन्होंने कहा, "यही वजह है कि हमने देखा कि जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ तो हम सीधे तौर पर इसमें शामिल हुए और राष्ट्रपति ट्रंप शांति स्थापित कराने में सक्षम रहे.’’
हम युद्ध को रोकने के लिए समर्पित हैं- मार्को रुबियो
मार्को रुबियो ने कंबोडिया-थाईलैंड, अजरबैजान-आर्मीनिया, कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य और रवांडा के बीच संघर्ष समेत अन्य संघर्षों का भी जिक्र करते हुए कहा कि ट्रंप ने उन्हें भी सुलझाने में मदद की. अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा कि उन्हें इन पहलों पर गर्व है. उन्होंने कहा, ‘‘हम युद्धों को रोकने और समाप्त करने में काफी समय समर्पित करते हैं.’’
ये भी पढ़ें : रूसी तेल पर नहीं लगाई रोक और अब चीन जाने वाले हैं PM मोदी? भारत को लेकर व्हाइट हाउस ने क्या दिया जवाब
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















