मैनचेस्टर हमला: ब्रिटेन की पीएम से बोले मोदी, 'आतंकवाद के खिलाफ हम साथ खड़े हैं'

नई दिल्ली: पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को फोन कर मैनचेस्टर आत्मघाती हमले को लेकर गहरा दुख प्रकट किया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ब्रिटेन के साथ खड़ा है. मोदी ने बुधवार को ब्रिटिश प्रधानमंत्री को फोन किया जिस दौरान दोनों ने आतंकवाद विरोधी प्रयासों और आनॅलाइन चरमपंथ का मुकाबला करने को लेकर सहयोग जारी करने पर सहमति जताई.
Called @Number10gov @theresa_may to express our solidarity with UK after the terror attack in Manchester. We stand together against terror.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2017
मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैनचेस्टर हमले के बाद ब्रिटेन के साथ एकजुटता प्रकट करने के लिए प्रधानमंत्री टेरीजा मे को फोन किया’’ डाउनिंग स्ट्रीट ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश की तरफ से गहरा शोक प्रकट किया और कहा कि भारत की संवेदनाएं सभी प्रभावित लोगों के साथ हैं. आतंकवाद के खिलाफ हम साथ खड़े हैं.’’ उसके मुताबिक मैनचेस्टर के लोगों ने जो साहस, धर्य और सद्भावना दिखाई है उसके लिए प्रधानमंत्री मोदी ने उनको बधाई दी.
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल, सउदी अरब के शाह सलमान और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने भी टेरीजा को फोन कर बीते सोमवार को हुए आतंकी हमले पर दुख प्रकट किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















