ईरान पर बरसा इजरायली कहर! IDF का दावा- 6 मिलिट्री एयरपोर्ट, 15 लड़ाकू विमान किए तबाह
Israel Fresh Attack on Iran: इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसने ईरान के 6 सैन्य एयरपोर्ट पर हमला कर 15 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर नष्ट कर दिए हैं. यह कार्रवाई ईरान के मिसाइल हमले के जवाब में की गई.

Israel Fresh Attack on Iran: पश्चिम एशिया में हालात तेजी से बिगड़ते जा रहे हैं. अमेरिका द्वारा ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर किए गए हमले के बाद क्षेत्र में सैन्य गतिरोध और गहरा गया है. इस हमले के जवाब में ईरान ने इजरायल के प्रमुख शहरों तेल अवीव और हाइफ़ापर मिसाइलों की बारिश कर दी. इसके तुरंत बाद इजरायल ने भी आक्रामक रुख अपनाते हुए ईरान की सैन्य क्षमताओं पर बड़ा हमला बोला है. अब इजरायली डिफेंस फोर्सेज़ (IDF) ने दावा किया है कि उसने ईरान के छह सैन्य एयरबेस को निशाना बनाकर 15 लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर नष्ट कर दिए हैं.
IDF का दावा- ईरानी वायुसेना को भारी नुकसान
IDF ने कहा है कि ईरान के जिन विमानों को निशाना बनाया गया, वे इजरायली विमानों पर हमले और इजरायल के ऑपरेशनों को रोकने के मकसद से तैयार किए जा रहे थे. इस कार्रवाई में हेलीकॉप्टरों समेत कुल 15 हवाई युद्धक मशीनों को तबाह करने का दावा किया गया है.
कर्मनशाह में मिसाइल ठिकानों पर भी हमला
IDF के बयान के अनुसार, उनकी सैन्य खुफिया एजेंसी की सूचना के आधार पर ईरान के कर्मनशाह क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों के कई लॉन्च और स्टोरेज साइट्स को भी नष्ट किया गया. ये मिसाइलें इजरायल के खिलाफ संभावित हमले के लिए तैयार की जा रही थीं.
इजरायल का उद्देश्य: हवाई वर्चस्व और सुरक्षा सुनिश्चित करना
IDF ने साफ किया है कि वह ईरानी शासन की सैन्य क्षमताओं को लगातार कमजोर कर रही है और भविष्य में भी हमले तेज करेगी. उनका उद्देश्य है इजरायल की हवाई सुरक्षा को सुनिश्चित करना और क्षेत्रीय हवाई वर्चस्व बनाए रखना.
यह इजरायली हमला उस समय हुआ जब एक दिन पहले ईरान ने अमेरिकी हवाई हमले के जवाब में इजरायल पर मिसाइलें दागी थीं. अमेरिका द्वारा ईरान के फोर्दो, नतांज और इस्फहान परमाणु स्थलों पर की गई बमबारी के तुरंत बाद ही ईरान की प्रतिक्रिया आई थी और अब इजरायल ने भी अपने सैन्य अभियान को और आगे बढ़ा दिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















