Iran Warn US: 'तुमने शुरू किया, हम खत्म करेंगे', अमेरिका ने तीन परमाणु ठिकानों पर बरसाए बम तो ईरान ने ट्रंप को दी चेतावनी
अमेरिका ने ईरान के नतांज, इस्फहान और फोर्डो परमाणु ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया. अटैक के बाद ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है.

Iran Warn US: ईरान-इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष में अब एक नया मोड़ आ गया है. अमेरिकी सेना ने पहली बार सीधे रूप से हस्तक्षेप करते हुए ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों इस्फहान, नतांज और फोर्डो पर हमला किया है. इस हमले के बाद ईरान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि तुमने शुरू किया, हम खत्म करेंगे.
ईरानी मीडिया ने अमेरिकी हमले की पुष्टि की थी और बताया था कि अमेरिकी सेना की ओर से अत्याधुनिक मिसाइल सिस्टम और ड्रोन के जरिए न्यूक्लियर साइट पर हमला किया है. हालांकि, ईरानी न्यूज़ चैनलों ने यह भी दावा किया कि उन्होंने हमले से पहले ही अपने यूरेनियम भंडार को स्थानांतरित कर दिया था. मार्च 2025 में ही ईरान ने अपने संवेदनशील परमाणु उपकरणों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की योजना बनाई थी.
अमेरिका ने ईरान पर क्यों बरसाए बम?
अमेरिकी हमले के पीछे मकसद ईरान के परमाणु कार्यक्रम को कमजोर करना है. इसमें अमेरिका इजरायल के साथ मिलकर काम कर रहा है. दोनों का एक ही मकसद है कि ईरान जैसे इस्लामिक देश के हाथों में न्यूक्लियर बम हाथ लगने के रोकना. उन्हें आशंका है कि अगर ईरान ऐसा करने में कामयाब रहा था तो उनके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा. इन उद्देश्यों के तहत ही ईरान के नतांज, इस्फहान और फोर्डो जैसे परमाणु ठिकानों पर हमला किया गया है. यह हमले केवल ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नहीं, बल्कि उसके रणनीतिक और तकनीकी आत्मविश्वास को भी चुनौती देते हैं.
व्हाइट हाउस ने क्या बताया?
अमेरिकी हमले के संबंध में व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने जानकारी दी थी कि ईरान में स्थित इस्फहान, नतांज और फोर्डो न्यूक्लिय ठिकानों पर अमेरिकी सेना ने हमला किया है. इसको लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इजरायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने फोन पर बातचीत की और ईरान को धमकी भी दी कि वह बढ़ते युद्ध को रोक दें वरना वह फिर से हमला करेंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























