ईरान ने बना लिया परमाणु बम? US-इजरायल को लग सकता है झटका, जानें क्यों लग रही अटकलें
US-Iran Conflict: मिडिल ईस्ट में जारी तनाव के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और इजरायल ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. वहीं, ट्रंप ने ईरान को धमकी दी है.

Iran Nuclear Bomb Test : पिछले कुछ दिनों में ईरान में 2 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इनमें से एक भूकंप का झटका बदरूद इलाके में महसूस किया गया और दूसरा गुरुवार को ईरान के नतांज परमाणु संयंत्र के पास महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर भूकंप के दोनों झटकों की तीव्रता करीब 5 मापी गई थी. इसके अलावा यह दोनों ही झटके उन इलाकों में लगे थे, जहां यूरेनियम रखा हुआ है. वहीं, ईरान के अधिकारियों ने कहा कि ईरान में आए दोनों भूकंप के झटकों से परमाणु सुविधाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
अब यह सवाल उठता है कि ईरान में आया भूकंप क्या सच में प्राकृतिक भूकंप था या ईरान ने अंडरग्राउंड न्यूक्लियर टेस्ट कर लिया. क्योंकि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इस मामले में पहले ही यह दावा किया था कि ईरान ने परमाणु हथियार बनाने लायक यूरेनियम को इकट्ठा कर लिया है. ऐसे में अगर ईरान के परमाणु टेस्ट की बात सच हुई तो ये संयुक्त राज्य अमेरिका और इजरायल के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित होगा.
ईरान के परमाणु बम पर बना है सस्पेंस
संयुक्त राष्ट्र की परमाणु टीम ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम का दौरा किया था. इसके बाद उसने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि डील पर बात हो या न हो लेकिन ईरान परमाणु बम बनाने के बेहद करीब पहुंच गया है. वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका की खुफिया रिपोर्ट में भी ईरान के जल्द परमाणु बम बनाने की बात कही गई है. इसके अलावा ईरान के कुछ नेताओं ने भी इस बात का दावा किया है कि हम किसी भी समय परमाणु बम बना सकते हैं. तो ऐसे में ईरान में भूकंप का आना ईरान के परमाणु परीक्षण करने का संकेत माना जा रहा है.
अमेरिका ने ईरान को दी है धमकी
मिडिल ईस्ट में तनाव की स्थिति बनी हुई है. ईरान की प्रॉक्सीज के खिलाफ अमेरिका और इजरायल दोनों ने हीं मोर्चा खोल रखा है. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को हमले की चेतावनी तक दे दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















