एलन मस्क को बड़ा झटका! लॉन्च के तुरंत बाद फेल हुआ SpaceX Starship रॉकेट, आग के गोले में बदला
Elon Musk News: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट का लॉन्च सफल नहीं हो सका. लॉन्च के कुछ ही समय बाद स्टारशिप आग के गोले में बदल गया था.

Elon Musk News: एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट गुरुवार (6 मार्च) को लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही नियंत्रण से बाहर हो गया, जिससे उसके टुकड़े दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में बिखर गए.
403 फुट लंबे (123 मीटर) इस रॉकेट ने टेक्सास से सूरज ढलने से ठीक पहले उड़ान भरी थी. पहले चरण में स्पेसएक्स ने सफलतापूर्वक उड़ान पकड़ी थी, लेकिन अंतरिक्ष यान अपने पूर्वनिर्धारित मार्ग आगे नहीं बढ़ सका और नियंत्रण खो बैठा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो
स्पेसएक्स के लाइव स्ट्रीम में दिखाया गया कि स्टारशिप अनियंत्रित रूप से घूम रहा था, जिसके बाद कंपनी ने संपर्क टूटने की जानकारी दी. इसके कुछ ही समय बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए, जिनमें अंतरिक्ष यान के टुकड़े दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आकाश में आग के गोले की तरह गिरते हुए नजर आए.
इस घटना के कारण मियामी, फोर्ट लॉडरडेल, पाम बीच और ऑरलैंडो हवाई अड्डों पर स्पेस लॉन्च मलबे के कारण उड़ानों को अस्थायी रूप से रोका गया.
स्पेसएक्स ने जारी किया बयान
स्पेसएक्स ने बाद में एक अपडेट में कहा कि लॉन्च के दौरान स्टारशिप तेजी से पूर्वनिर्धारित मार्ग पर आगे नहीं बढ़ सका था, इस वजह से हमारा संपर्क उससे टूट गया था. इसके बाद टीम ने इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू करने की कोशिश की और तुरंत सुरक्षा अधिकारियों से बात की.
Just saw Starship 8 blow up in the Bahamas @SpaceX @elonmusk pic.twitter.com/rTMJu23oVx
— Jonathon Norcross (@NorcrossUSA) March 6, 2025
स्पेसएक्स ने कहा, 'हम आज की उड़ान परीक्षण से डेटा की समीक्षा करेंगे ताकि मूल कारण को बेहतर ढंग से समझा जा सके. आज की उड़ान स्टारशिप को और ज्यादा सुधार करने के लिए प्रेरित करेगी .
दो महीने बाद हुआ था प्रक्षेपण
यह प्रक्षेपण लगभग दो महीने बाद हुआ. इससे पहले जनवरी में एक लॉन्च विस्फोट के बाद खत्म हो गया था, जिससे जलते हुए मलबे तुर्क और कैकोस पर गिरे थे. नासा इस मिशन पर करीब से नजर रख रहा था क्योंकि अंतरिक्ष एजेंसी ने इस दशक के अंत में अंतरिक्ष यात्रियों को चंद्रमा पर उतारने के लिए स्टारशिप को पहले ही बुक कर लिया है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























