वरुण गांधी का यादव परिवार पर हमला, कहा- 'जो पहले गोबर उठाते थे, आज 5 करोड़ की गाड़ी में घूम रहे हैं'
बीजेपी नेता वरुण गांधी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. सुल्तानपुर की बीजेपी प्रत्याशी और अपनी मां मेनका गांधी के समर्थन में वोट मांगते वक्त उन्होंने एक बयान दिया है जो अब चर्चा में आ गया है.

सुल्तानपुर: लोकसभा चुनाव के बीच बीजेपी नेता और यूपी के पीलीभीत से बीजेपी उम्मीदवार वरूण गांधी ने यूपी के यादव परिवार को लेकर विवादति बयान दिया है. वरुण गांधी ने कहा है कि कल तक जो लोग सैफई में गोबर के कंडे उठाते थे वो आज पांच करोड़ की गाड़ी में चल रहे हैं. वरुण ने ये बयान अपनी मां और सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार मेनका गांधी के लिए चुनाव प्रचार के दौरान दिया.
5 करोड़ की गाड़ी से चल रहे हैं गोबर उठाने वाले- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह पर हमला करते हुए कहा, ‘’जो लोग कभी गोबर उठाकर कंडी बनाते थे, आज वो 5 करोड़ की गाड़ी से चल रहे हैं. वो पैसा क्या उनके दादा का था? ये पैसा आपका है, जनता का है.’’
मोदी ने पाकिस्तान को अपने जूते के नीचे मसलने का काम किया- वरुण गांधी
वरुण गांधी ने कहा, ‘’मैं यहां एक मां के लिए वोट मांगने आया हूं. आज भारत माता आपके दिल से पूछ रही है कि मेरे बच्चों क्या तुम मेरे साथ हो? या जो मेरा सीना चीर-फाड़ करना चाहते हैं उनके साथ हो?’’ उन्होंने कहा, ‘’भारत माता के टुकड़े-टुकड़े करने वाले लोग हैं, क्या आप उनका साथ देंगे या नरेंद्र मोदी का साथ देंगे? जिसने पाकिस्तान को अपने जूते के नीचे मसलने का काम किया है.’’
वरुण गांधी पर ध्रमेंद्र यादव का पलटवार
वहीं, वरुण गांधी के इस बयान पर अखिलेश यादव के भाई और सपा सांसद ध्रमेंद्र यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘’वरुण गांधी अमर्यादित व्यक्ति हैं. साल 2009 में उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक बयान दिया था और आज मेरे परिवार पर उन्होंने गलत आरोप लगाया है. हम लोग तो पहले से ही किसान हैं. आज भी हमारे घरों में खेती-बारी गाय-भैंस गोबर है.’’ ध्रमेंद्र यादव ने आगे कहा, ‘’जिस तरह की उनकी मानसिकता है, वह इनकी सामंतवादी सोच जाहिर करती है. इस बार यह खुद पीलीभीत से चुनाव हार रहे हैं. सुल्तानपुर भी हार रहे हैं. 23 तारीख को इनको जवाब मिल जाएगा.’’ यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव से जुड़ी पल-पल की अपडेट जानने के लिए क्लिक करें मायावती का बड़ा बयान, कहा- पीएम बनने का मौका मिला तो अंबेडकर नगर से लड़ सकती हूं चुनाव मनमोहन का मोदी पर पलटवार, कहा- 'सर्वाधिक त्रासदीपूर्ण और विनाशकारी रहे इस सरकार के 5 साल' बड़ा हादसा: रूस के मास्को में एयरपोर्ट पर लैंड हुआ जलता हुआ विमान, 41 लोगों की मौतSource: IOCL





















