यूपी चुनाव: 22 फरवरी को अमित शाह और केशव प्रसाद मौर्य अलग-अलग करेंगे कई जनसभाएं

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांचवे चरण के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतिम शाह और यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में 22 फरवरी को कई जगहों पर जनसभाएं करेंगे. शाह सुलतानपुर, आजमगढ़, गोरखपुर में जनसभा करेंगे. केशव मौर्य बलरामपुर और बहराइच में जनसभा करेंगे.
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भाई शाह 22 फरवरी को सुबह 11:45 बजे सुल्तानपुर जिले में वैपी मैदान के निकट कालिकागंज चांदा लंभुआ (लंभुआ विधानसभा) में जनसभा करेंगे.
जनसभाओं को संबोधित करेंगे अतिम शाह
वह दोपहर एक बजे आजमगढ़ जिले में कोयलसा डिग्री कॉलेज के मैदान (अतरौलिया विधानसभा) पर, दोपहर 02:10 बजे गोरखपुर जिले में भादरखास बढ़यापार महादेवा बाजार खजनी (खजनी विधानसभा) में, दोपहर 3:15 बजे मझेटिया सरैया चौरीचौरा (चौरीचौरा विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य 22 फरवरी को सुबह 11:30 बजे बलरामपुर जिले में किसान इंटर कॉलेज सिंह मोहानी के सामने मैदान गैसड़ी (गैसड़ी विधानसभा) में जनसभा करेंगे. दोपहर 12:20 बजे बरदही बाजार मैदान उतरौला नगर (उतरौला नगर विधानसभा) में, दोपहर 1:10 बजे स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज मैदान तुलसीपुर (तुलसीपुर विधानसभा) में, दोपहर 2:10 बजे बहराइच जिले के उर्रा बाजार बल्हा (बल्हा विधानसभा) में और दोपहर तीन बजे राजी चौराहा महसी (महसी विधानसभा) की जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

मायावती की 22 और 23 फरवरी को 4 जिलों में जनसभाएं
बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती अपने चुनावी अभियान के तहत 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश के दो जनपदों सिद्धार्थनगर और फैजाबाद में जनसभा करेंगी. 23 फरवरी को वह अंबेडकरनगर व बहराइच में जनसभाएं करेंगी.
प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर अपने बलबूते पर चुनाव लड़ रही बीएसपी के उम्मीदवारों के समर्थन में मायावती 22 फरवरी को सिद्धार्थनगर व फैजाबाद जिले में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी.
उनकी पहली चुनावी जनसभा सिद्धार्थनगर जिला में जिला कारागार के सामने मैदान में होगी व दूसरी चुनावी जनसभा फैजाबाद जिले के राजकीय इंटर कॉलेज में होगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















