एक्सप्लोरर
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018: हाईस्कूल में अंजलि और इंटर में रजनीश ने किया टॉप
यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों को आप बोर्ड की वेबसाइट http://upresults.nic.in पर देख सकते हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में इलाहाबाद की अंजलि ने टॉप किया है जबकि इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला ने टॉप किया है.

इलाहाबाद, लखनऊ: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इन नतीजों को आप बोर्ड की वेबसाइट http://upresults.nic.in पर देख सकते हैं. हाईस्कूल की परीक्षा में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा (96.33%) ने टॉप किया है जबकि इंटर में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला (93.20%) और बाराबंकी के आकाश मौर्या (93.20%) ने टॉप किया है. आपको बता दें कि 6 फरवरी 2018 से शुरु हुई थीं. हाईस्कूल की परीक्षाएं 22 फरवरी और इंटर की परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हुई थीं. इंटर के नतीजे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें और हाईस्कूल के नतीजे देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
रजनीश शुक्ला - दोपहर 12.30 बजे नतीजों की घोषणा की गई. - हाईस्कूल परीक्षा में कुल 3656272 छात्र पंजीकृत हुए. - इनमें से 3028767 छात्रों ने परीक्षा दी थी. - हाईस्कूल परीक्षा में 2276445 छात्र (75.16 प्रतिशत) पास हुए. - हाईस्कूल में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक 1849 छात्रों ने प्राप्त किए. - इन 1849 छात्रों में 1062 लड़के और 787 लड़कियां शामिल हैं.
आकाश मौर्या - इंटर की परीक्षा में कुछ 29,82,996 छात्र पंजीकृत हुए थे. - इनमें से 26,04093 छात्रों ने परीक्षा दी थी. - इंटर की परीक्षा में कुल 1886050 छात्र (72.43 प्रतिशत) पास हुए हैं. - इंटर में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 137 है. - इन 137 में 90 लड़के और 47 लड़कियां शामिल हैं.
रजनीश शुक्ला - दोपहर 12.30 बजे नतीजों की घोषणा की गई. - हाईस्कूल परीक्षा में कुल 3656272 छात्र पंजीकृत हुए. - इनमें से 3028767 छात्रों ने परीक्षा दी थी. - हाईस्कूल परीक्षा में 2276445 छात्र (75.16 प्रतिशत) पास हुए. - हाईस्कूल में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक 1849 छात्रों ने प्राप्त किए. - इन 1849 छात्रों में 1062 लड़के और 787 लड़कियां शामिल हैं.
आकाश मौर्या - इंटर की परीक्षा में कुछ 29,82,996 छात्र पंजीकृत हुए थे. - इनमें से 26,04093 छात्रों ने परीक्षा दी थी. - इंटर की परीक्षा में कुल 1886050 छात्र (72.43 प्रतिशत) पास हुए हैं. - इंटर में 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या 137 है. - इन 137 में 90 लड़के और 47 लड़कियां शामिल हैं. हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
Source: IOCL























