यूपी : सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच 78 केंद्रों पर हो रही है मतगणना, जल्द आएंगे नतीजे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में सभी 403 विधानसभा सीटों की मतगणना 11 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए सख्त व्यवस्थाएं की हैं. मतगणना के लिए 75 जिलों में 78 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. मतगणना केंद्रों की सुरक्षा के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है.
187 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है
सुरक्षा के लिए प्रदेश पुलिस के साथ ही 187 कंपनी अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है. मतगणना के समय सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से गिनती शुरू की जाएगी. मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया, ‘72 जनपदों में मतगणना एक केंद्र पर हो रही है, जबकि तीन जनपद आजमगढ़, कुशीनगर और अमेठी में मतगणना दो केंद्रों पर होगी.’
यह भी पढ़ें : कुछ देर में आएंगे यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर के नतीजे, जानें- क्या है इन राज्यों का अतीत
403 विधानसभा सीटों पर आयोग की ओर से प्रेक्षक भी तैनात किए
वेंकटेश ने बताया, ‘मतगणना के दौरान शांति बनाए रखने के लिए 187 कंपनी अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है. मतगणना केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों के अलावा पीएसी, राज्य पुलिस व होमगार्ड भी लगाए गए हैं. मतगणना पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सभी 403 विधानसभा सीटों पर आयोग की ओर से प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं.’
पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी
उन्होंने कहा, ‘इसके साथ ही पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. सुरक्षा के दृष्टिगत आयोग की ओर से त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. इसमें प्रथम स्तर पर लोकल पुलिस, द्वितीय स्तर पर स्टेट आर्म्ड पुलिस तथा तृतीय स्तर पर अर्धसैनिक बल तैनात किया जाएगा.’
यह भी पढ़ें : चुनावी नतीजों पर सट्टा बाजार में 50 हजार करोड़ दांव पर, जानें कैसे काम करता है पूरा नेक्सस?
किसी कैमरे से स्टिल या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है
उन्होंने बताया, ‘मतगणना हॉल में संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की आधिकारिक रिकार्डिंग करने के अलावा मीडिया को भी किसी कैमरे से स्टिल या वीडियो बनाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में इलेक्ट्रानिक मीडिया और पत्रकारों को मतगणना हाल के अंदर कैमरा स्टैंड ले जाने की अनुमति नहीं होगी. ईसीआई पासधारकों को हाथ का कैमरा ले जाने की अनुमति दी जा सकती है.’
मतगणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है
वेंकटेश ने बताया, ‘प्रत्येक मतगणना टेबल पर माइक्रो आब्जर्वर की भी तैनाती की गई है, जो अपनी टेबल पर मतगणना प्रक्रिया की निष्पक्षता के लिए जिम्मेदार होगा. मतगणना हाल में प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी.’
Source: IOCL

























