तेजस्वी यादव का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- राफ़ेल तो उड़वा नहीं सके, फ़ाइल ही उड़वा दी
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि जनता थानेदार है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी.

नई दिल्ली: राफेल डील के अहम दस्तावेज के चोरी हो जाने के बाद से ही विपक्ष सरकार पर हमलावर है. अब बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया, ''सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है. चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सज़ा देगा. राफ़ेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफ़ेल की फ़ाइल ही उड़वा दी.''
सुरक्षा की अंतिम गारंटी चौकीदार नहीं थानेदार देता है और जनता थानेदार है।
चौकीदार की चोरी पकड़ी गयी अब थानेदार सज़ा देगा। राफ़ेल तो उड़वा नहीं सके इसलिए स्टंटमैन ने राफ़ेल की फ़ाइल ही उड़वा दी। #RafaleDeal — Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 7, 2019
बता दें कि कल राफेल के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में चर्चा के दौरान सरकार की तरफ से कहा गया था कि इस डील से जुड़ी अहम दस्तावेज चोरी गए हैं. सरकार के इस बयान के बाद से ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही हैं.
राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने आज बार फिर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया. राहुल गांधी ने डील में प्रधानमंत्री के दखल का आरोप लगाते हुए आपराधिक जांच की मांग की. राहुल गांधी ने कहा कि अगर पीएम निर्दोष हैं तो खुद जांच क्यों नहीं करवाते हैं. इसके साथ राफेल से जुड़ी फाइलें गायब होने पर पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर फाइलें गायब हुई हैं तो उन दस्तावेजों के जरिए जो आरोप लगाए जा रहे हैं वो सही हैं.
यह भी देखें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























