नीतीश कुमार के सामने सरेंडर कर चुकी है बीजेपी- तारिक अनवर
तारिक अनवर ने कहा, ‘‘बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में 22 सीट जीतने वाली बीजेपी ने दो सीट जीतने वाले जेडीयू को इस बार 17 सीटें दी हैं. एक तरह से बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने समर्पण कर दिया है.’’

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के सामने समर्पण कर चुकी है ताकि उसे चुनावी फायदा मिले, लेकिन ऐसा नहीं होगा. क्योंकि मुख्यमंत्री की छवि पहले जैसे नहीं रही और प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. उन्होंने यह भी दावा किया कि आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी और कुछ अन्य दलों वाला महागठबंधन बीजेपी-जेडीयू-एलजेपी के गठबंधन पर भारी पड़ेगा.
यूपी में कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए- तारिक अनवर
तारिक अनवर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बिहार में पिछले लोकसभा चुनाव में 22 सीट जीतने वाली बीजेपी ने दो सीट जीतने वाले जेडीयू को इस बार 17 सीटें दी हैं. एक तरह से बीजेपी ने नीतीश कुमार के सामने समर्पण कर दिया है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘बीजेपी सोचती है कि उसे नीतीश कुमार के साथ आने से फायदा मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं होना वाला है. अब स्थिति बदल चुकी है. अब पहले वाले नीतीश कुमार नहीं रहे. कानून-व्यवस्था की स्थिति लगातार बिगड़ रही है.’’
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि तीन राज्यों में जीत के बाद पार्टी में पूरे देश के लोगों का विश्वास बढ़ा है. गौरतलब है कि यूपी में एसपी और बीएसपी ने गठबंधन किया है और कांग्रेस इसमें शामिल नहीं है.
यह भी देखें
(ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है. ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें. जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.)
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























