एक्सप्लोरर
कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार करेंगी स्वरा भास्कर, कहा- उनकी जीत लोकतंत्र की जीत होगी
Loksabha Election 2019: कन्हैया कुमार ने आज बेगूसराय सीट के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की ओर से नामांकन पर्चा भर दिया है. इन लोकसभा चुनावों में कन्हैया कुमार को एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का साथ मिल गया है. स्वारा का कहना है कि वो कन्हैया के लिए चुनाल प्रचार करेंगी.

Loksabha Election 2019: स्वरा भास्कर मंगलवार को अपने जन्मदिन पर पटना के लिए रवाना हुईं, जहां वह बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए प्रचार करेंगी. स्वरा ने एक बयान में कहा, "यह जन्मदिन मनाने का एक असामान्य तरीका है. लेकिन, कन्हैया एक दोस्त हैं और मुझे लगता है कि वह हम सभी की ओर से एक महत्वपूर्ण लड़ाई लड़ रहे हैं. अगर वह जीतते हैं तो यह भारतीय लोकतंत्र की जीत होगी." MeToo: स्वरा भास्कर ने किया खुलासा , कहा- निर्देशक ने किया था यौन उत्पीड़न अपने सामाजिक-राजनीतिक रुख को लेकर मुखर रहने वाली अभिनेत्री ने कहा, "मैं इससे पहले कभी भी राजनीतिक अभियान का हिस्सा नहीं रहीं, इसलिए मुझे वास्तव में नहीं पता कि क्या करना है." स्वरा ने कहा कि उन्हें लगता है कि वह देश की एक अक्लमंद और देशभक्त नागरिक के नाते कन्हैया के विचारों से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने कहा, "कन्हैया उन मुद्दों को उठाते हैं, जिनसे सभी भारतीय चिंतित हैं जैसे संवैधानिक मूल्यों व भारतीय संविधान के लिए खतरा, बेरोजगारी, मॉब लिंचिंग का सामने आना, सामाजिक न्याय की आवश्यकता और उन मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता, जो सभी भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाएंगे." कृष्णा सेन पर फिल्म लेकर आ रही हैं स्वरा भास्कर, कहा- मुझमें डायरेक्टर बनने के गुण स्वरा ने कहा, "मुझे लगता है कि जिम्मेदार और देशभक्त भारतीयों के रूप में हम सभी को इस विचारधारा या विचार प्रक्रिया से जुड़ा महसूस करना चाहिए." इससे पहले भी स्वरा भास्कर ने कन्हैया को सपोर्ट में ट्वीट करते हुए कहा था, "बोल के लब आजाद हैं तेरे, बोल जबान अबतक तेरी है, कहैन्या एक राजनेता ही नहीं एक सराहनीय और बेहतरीन वक्ता भी हैं, उम्मीद है कि वह कौशल और अपनी ईमानदारी को संसद में बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत करेंगे, आपके पास खोने को कुछ भी नहीं लेकिन जीतने के लिए पूरा जहां है."
कन्हैया कुमार ने भरा नामांकन आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बेगूसराय लोकसभा सीट से बतौर सीपीआई उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने नामांकन पर्चा भर दिया है. इस मौके पर उनके साथ हजारों की संख्या में समर्थक मौजूद रहे. नामांकन से पहले जेएनयू की पूर्व छात्र नेता शहला रशीद ने कहा कि इस सीट से कन्हैया कुमार ही जीत हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार नेता नहीं बेटा हैं. कन्हैया और गिरिराज में कौन भारी ? कौन जीतेगा बेगूसराय की बाजी ? इससे पहले कन्हैया के रोड शो में काफी भीड़ देखने को मिली, जिसमें उनसे समर्थक लाल सलाम और लाल झंडों के साथ उत्साह और जोश से भरे दिखे. कन्हैया कुमार को समर्थन देने के लिए विधायक जिग्नेश मेवानी, शेहला रशीद, गुरमेहर कौर और नजीब की मां अम्मा फ़ातिमा नफ़ीस तमाम लोग बिहार के बेगूसराय में पहुंचे, जो नामांकन के समय रोड शो में भी दिखे.बोल के लब आज़ाद हैं तेरे, बोल ज़बान अब तक तेरी है..@kanhaiyakumar is a principled politician & an admirable & fine orator! hope he gets to display these skills & his sincerity in #Parliament Gr8 way to translate “you have nothing to lose but your chains, and a world to win.” https://t.co/KyY3KUVkDl
— Swara Bhasker (@ReallySwara) March 30, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL






















