अयोध्या भूमि विवाद पर शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद की मध्यस्थता के लिये गठित समिति को बंद कमरे में अपनी कार्यवाही करने और इसे आठ हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया था.

नई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट अयोध्या के राम जन्म भूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर जारी नोटिस के मुताबिक चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस धनन्जय वाई चन्द्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पांच सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले पर सुनवाई करेगी.
इस विवाद के सर्वमान्य समाधान की संभावना तलाशने के लिये सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस एफ एम कलीफुल्ला की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति के गठन के छह मार्च के आदेश के बाद पहली बार इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को होगी. इस समिति के अन्य सदस्यों में आध्यत्मिक गुरू और आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम पांचू शामिल थे.
शीर्ष अदालत ने मध्यस्थता के लिये गठित इस समिति को बंद कमरे में अपनी कार्यवाही करने और इसे आठ हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया था.
रमजान के बीच भारत में रूह अफ्जा की किल्लत, हमदर्द पाकिस्तान का ट्विटर पर ऑफर, 'यहां से भिजवा दूं'
गौरी लंकेश हत्याकांड में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का नाम नहीं, एसआईटी ने किया इंकार
यदि महागठबंधन वालों को गलती से मौका मिला तो प्रधानमंत्री कौन होगा-अमित शाह
प्रधानमंत्री मोदी को थप्पड़ मारने वाली बात कहने से ममता बनर्जी ने किया इंकार
राफेल पर सुनवाई से पहले केंद्र का SC में नया हलफनामा, पुनर्विचार याचिकाएं खारिज करने की मांग की
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















